Also Read

Satta matka: सट्टा मटका क्या है? मटका जुआ या सट्टा की उत्पत्ति

What is Satta Matka? Origin of matka gambling or sattaसट्टा मटका, मटका जुआ या सट्टा भारत की आजादी के ठीक बाद 1950 के दशक

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,287,671

अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, नहीं मिल रही पिता हरिवंश की लिखीं मेनुस्क्रिप्ट्स


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व कविता शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को जानकारी देते रहते हैं। साथ ही, वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को भी याद करते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने अपने घर में रेनोवेशन का काम करवाए हैं। ऐसे में उन्हें अपने पिता द्वारा लिखी गई कविताएं नहीं मिल रही हैं।

पांडुलिपियां न मिलने के कारण हुए परेशान
पिता की कविताएं न मिलने पर अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ रहा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। बिग बी लिखते हैं, 'बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई...वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं...।'

amitabh_bachchan_blog_1.jpg

ब्लॉग के जरिए शेयर किए अपने विचार
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'एक त्रासदी... मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि यह घटना मुझे इस कदर परेशान कर सकती है। यह एक तरह से लापरवाही है। आपने किसी चीज को एक जगह रख दिया है और जब आप वापस से उसे ढूढ़ने जा रहे हैं तो मिल नहीं रही है या आप भूल गए हैं। कभी कभी सोचता हूं कि क्या इसकी जरूरत है या इन कागजातों को रज‍िस्टर करने की कोई महत्ता है...और फिर मैं बाबूजी को याद करता हूं और सोचता हूं...अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हम में से खासकर मैं कहां होता...बिना उनकी सोच के उनकी आवाज उनके शब्दों के...।'

बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें कि पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में अपनी निजी जीवन को लेकर लिखते आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मिताभ जल्द ही अपना पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, उनकी कई फिल्में भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसमें 'गुड बाय' , 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'चेहरे' और 'मेयडे' शामिल है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: