हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भी दो साल तक इजरायली आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं। कोरोना महामारी के बीच इस संघर्ष से दुखी गैल गैडोट ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख शेयर किया। 18 साल की उम्र में मिस इजरायल का खिताब जीतने वाली गैल गैडोट एक्ट्रेस-मॉडल और प्रोड्यूसर हैं।
इजरायल सेना में दी है अपनी सेवाएं
इजरायल के नियम कानून के मुताबिक हर छात्र-छात्रा को आर्मी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद महिलाओं को दो साल और पुरुषों को 3 साल सेना में काम करना पड़ता है। इसके बाद जो जिस फील्ड में जाना चाहता है जा सकता है। फेमस एक्ट्रेस गैल ने भी दो साल तक इजरायली आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं।
करीब 10 दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच आम लोगों की जिंदगी बदहाल हो गई है। कोरोना महामारी के बीच इस संघर्ष से दुखी गैल गैडोट ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख शेयर किया।
करीब 7 दिन पहले गैल ने लिखा मेरा दिल टूट गया है। मेरा देश जंग के मुहाने पर खड़ा है। मैं अपनी फैमिली,अपने दोस्तों की सलामती के लिए चिंतित हूं। ये लंबे समय तक चलने वाला संघर्ष है।
उन्होंने आगे लिखा, मैं पीड़ित और उनकी फैमिली के लिए प्रार्थना करती हूं कि ये सब जल्द बंद हो जाए। मैं अपने नेताओं के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या का समाधान मिल जाए ताकि हम सब शांति से रह सकें। मैं अच्छे दिनों की कामना करती हूं।
Post A Comment:
0 comments: