कई रियलिटी शो में जज के रूप में दिखाई देने वाली मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर फैंस के बीच 'गीता मां' के रूप में जानी जाती हैं। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वे लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि फोटो में गीता मां की मांग में सिंदूर लगा हुआ नजर आ रहा है। इससे फैंस चकित हो गए हैं।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'शूट के लिए तैयार।' लेकिन, फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर गया कि गीता मां ने मांग में सिंदूर भरा हुआ है। खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है।
गीता मां की इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी मांग में लगे सिंदूर का राज जानना चाहते हैं। एक फैन पूछता है, 'मां की मांग में सिंदूर...मां की शादी कब हुई..', वहीं एक दूसरा फैन लिखता है, 'सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां।'
Post A Comment:
0 comments: