रिलेशन में प्यार का होना जरुरी है वरना प्यार बोझ लगने लगता है। कई बार कमरे में गैर-जरूरी या गलत दिशा में रखी चीजें भी तनाव का कारण बन सकती हैं। इससे कई अन्य समस्याएं भी पनपती हैं। ऐसे में इस दोष से छुटकारा पाने के लिए घर की चीजों का रख रखाव वास्तु के अनुसार करना जरूरी होता है।
रिश्ते अपनाएं वास्तु के ये उपाय:
# विवाहित लोगों को लकड़ी के बने पलंग का इस्तेमाल करना चाहिए। लोहे, मेटल का बेड कपल्स के बीच तनाव का कारण बन सकता है। कमरे की साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।
# आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए और अपना प्यार, विश्वास मजबूत करने के लिए अपने कमरे में शंख या सीपी जरूर रखें। इससे प्रेम बढ़ेगा और आपका रिश्ता मजबूत होगा और आपका साथी आपसे दूर नहीं जा सकेगा।
# बेडरूम में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा नही करना चाहिए। साथ ही इसे अच्छी तरह साफ रखें। यहां रखे सामान पर धूल-मिट्टी जमा न होने दें।
Post A Comment:
0 comments: