आजकल गलत लाइफस्टाइल के कारण बाल समय से पहले ही सफ़ेद होने लगते है। आजकल आपको छोटे छोटे बच्चो के बाल भी सफ़ेद नज़र आएंगे, बहुत से लोग अपने बालो को काला करने के लिए हेयर कलर्स का इस्तेमाल करते है पर ये हेयर कलर्स केमिकल से भरपूर होते है जो आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है।
अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके
# सफ़ेद बालो को काला करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लेकर गैस पर रख दे, जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें 2 टेबलस्पून चाय पत्ती डाल दे और इसे अच्छे से उबाल लें। अब इसे आंच से उतार कर ठंडा कर ले, और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं।
# नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदो को मिला ले, अब इसे अपने सफ़ेद बालो में लगाए और आधे धंटे तक के बाल अपने बालों को माइल्ड शेम्पू से सिर धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इसे जरूर लगाएं।
# बालो को काला करने के लिए थोड़ी सी सेब की पत्तियों को पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले जब ये पानी ठंडा हो जाये तो इसे स्प्रे बॉटल में डाल कर अपने बालों में स्प्रे करे। आधे घंटे के बाद शैम्पू से अपने बाल धों लें।
Post A Comment:
0 comments: