इंसान अपने जीवन में सफलता के मुकाम को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम करता है लेकिन कई बार फिर भी इससे वंचित रह जाता है। अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है या नौकरी और रोजगार से जुडी परेशानी है तो मेहनत करने के साथ इन कुछ उपायों को भी करे।
मेहनत के साथ-साथ जरुरी है ये वास्तु उपाय:
शुक्रवार के दिन भुने हुए चने ,गुड़ और खट्टी मीठी गोलिया 8 साल तक के बचो को बाटे और घी का दीपक जलाए। इससे किस्मत बदल जाएगी।
शुक्रवार को बगैर खोले एक ताला खरीदकर लाए और रात को उसे सिरहाने रखकर सोए और दूसरे दिन नहाकर मंदिर जाकर उस ताले को चाबी के साथ रख दे।
किसी भी गणेश जी की मदिर में जाकर अपनी परेशानी और इच्छा को मन में बोलकर उल्टा स्वस्तिक बना के आ जाए जब भी आपका काम पूरा हो जाए तो वापस जाकर सीधा स्वस्तिक बना दे और घी का सिंदूर दीप जलाए।
Post A Comment:
0 comments: