वास्तु दोष दूर करने के लिए घर ,ऑफिस या दुकान में हंस का चित्र या फोटो लगाने की सलाह दी जाती है इससे जीवन में शांति ,समृद्धि और खुशहाली आती है आज हम आपको इसके महत्व के बारे में बताएंगे। यदि आप अपार धन और समृद्धि की अपेक्षा रखते है घर के अतिथि कक्ष में हंस की बड़ी -सी फोटो लगाएं।
जानिए हंस की फोटो लगाने के फायदे
हंस को एक बहुत ही पवित्र पक्षी माना गया है हंस की फोटो घर ,ऑफिस या दुकान में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
हंस की फोटो घर या कार्यस्थल पर लगाने से मन में सकारात्मक विचार आते है और लोग प्रसन्न रहते है।
अगर आप चाहते है की पति -पत्नी के बीच हमेशा सम्मान ,प्रेम बना रहे तो इसके लिए आपको अपने बैडरूम में दो हंसो के जोड़े की एक फोटो लगानी चाहिए।
हंस की फोटो लगाने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी वहां रहने वालों पर प्रसन्न होती है।
Post A Comment:
0 comments: