अपने जीवन में पैसे कमाना हर कोई चाहता है। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग कड़ी मेहनत और अच्छी कमाई के बाद भी पैसों की बचत करने में विफल होते हैं और उनकी जेब में कभी पैसा नहीं टिक पाता हैं। ऐसा उनकी फितरत के साथ ही वास्तु स्थिति की वजह से भी होता हैं।
अपनाएं ये वास्तु टिप्स
# रसोई घर में कभी भी डस्टबिन, झाड़ू, वॉशिंग मशीन और मिक्सर गाइंडर न रखें। वास्तु के अनुसार किचन में ये चीजें रखने से घर का वास्तु बिगड़ता है। ऐसा करने से आप जीवन में सफलता दिलाने वाले सभी मौके खो बैठेंगे।
# यदि आप और आपका परिवार लंबे समय से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है तो घर के साउथ वेस्ट कोने में एक भारी-भरकम मेटल की कोई चीज रखें।
# घर की नॉर्थ जोन में किसी न किसी तरह नीले रंग का इस्तेमाल जरुर करें। घर के किसी भी कोने में लाल रंग का इस्तेमाल न करें। ऐसा करना आपके लिए अशुभ साबित होगा।
# घर में दरवाजों की संख्या हमेशा पॉजिटिव नंबर में रखें यानि 2,4,6 या 8 आदि। 3 या फिर 7 दरवाजे होने से घर की आर्थिक स्थिति कभी ठीक नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: