Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

सीने में दर्द के बाद हुई अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी, फिलहाल डॉक्टर ने दी अराम की सलाह


<-- ADVERTISEMENT -->






मुंबई। बॉलीवुड के फिल्मकार अनुराग कश्यप ने हाल ही में सीने में दर्द उठने के बाद एंजियोप्लास्टी करवाई है और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी। अनुराग के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिग्गज निर्देशक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। “गैंग्स ऑफ वासेपुर“ के निर्देशक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हां, यह बात सही है, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आप सभी की चिंताओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ’’

इसे भी पढ़ें: करण पटेल से लेकर मोहित रैना तक, ये हैं टीवी की दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारे

48 साल के निर्देशक को डॉक्टरों ने कुछ सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। अनुराग ने ‘‘ ब्लैक फ्राइडे’’ और ‘‘ रमन राघव 2.0’’ जैसी फिल्मों के अलावा नेटफिल्क्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘‘ सेक्रेड गेम्स ’’ का भी निर्देशन किया है। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म ‘‘दोबारा’’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें तापसी पन्नू और पवैल गुलाटी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च में ही पूरी हो गयी थी और अब उसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: