हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है। जिससे हम तरक्की की नयी मंजिलों को छू सकते है। हमें को भी बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे मुनाफा अधिक हो। कई बार दुकान खोलते वक्त कुछ बातो का ध्यान नहीं रखते है जिससे दुकान अच्छी नहीं चलती है नुकसान होने लगता है और दुकान को बंद करनी पड़ती है।
तरक्की के लिए करें ये उपाय
वास्तु के मुताबित दुकान के सामने कोई बड़ा पेड़ या बिजली का खंबा नहीं होना चाहिए और अगर खंबा है तो मेन गेट पर रोज कुंकम से सवस्तिक जरूर बनाय।
वास्तु के अनुसार पानी की व्यवस्था वायव्य कोण में करना सही माना जाता है। दुकान में भगवान का एक छोटा सा मंदिर जरूर होना चाहिए इससे दुकान मेंबरकत होती है ।
दुकान की तिजोरी या गल्ले में माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति जरूर रखे । दुकान में पूर्व उत्तर यानि की ईशान कोण को साफ सफाई का ध्यान रखा चाहिए जिससे आपको बिजनेस में सफलता मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: