
मुंबई। एक्टर अंगद बेदी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया की 10 मई को मैरिज एनिवर्सरी है। दोनों की शादी को तीन साल हो गए हैं। उनके एक बेटी मेहर है। उनकी शादी की सालगिरह पर आइए जानते हैं कि क्या अंगद पत्नी नेहा का फोन चैक करते हैं।
क्या अंगद ने कभी नेहा का फोन चेक किया?
दरअसल, नेहा और अंगद की दूसरी मैरिज एनिवर्सरी पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर कुछ गेम्स खेले। इनमें से एक गेम का नाम था 'नेवर हेव आई एवर'। ये गेम नेहा ने अंगद के लिए खेला था। इसमें नेहा ने अंगद से कई सवाल पूछे। इनमें से एक था कि क्या अंगद ने कभी उनका फोन चेक किया है।
यह भी पढ़ें : नेहा धूपिया से शादी करने से पहले अंगद बेदी ने 75 लड़कियों को किया डेट, कुछ थीं उम्र में बड़ी
'मैंने तुम्हारा फोन कई बार चेक किया'
इस सवाल पर अंगद ने स्वीकार किया कि उन्होंने नेहा का फोन कई बार चेक किया है। वे कहते हैं,' मैंने तुम्हारा फोन कई बार चेक किया। मेरी उस तरह की समस्या नहीं है... मैंने इसलिए तुम्हारा फोन चेक किया कि तुमने अपनी सास को क्या जवाब दिया... या कभी जवाब ही नहीं बन पाया।' बता दें कि अपनी पर्सनल लाइफ की बातों को बेबाकी से बताने में दोनों का कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें : नेहा धूपिया के बयान के बाद सपोर्ट में उतरे पति अंगद बेदी, कहा- ये हैं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स...
शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर पैरेंट्स का रिएक्शन
Post A Comment:
0 comments: