मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के पर्दे पर आने से पहले बुधवार को सही प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देखने की अपील की। इस फिल्म को पहले देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के जोर पकड़ने के चलते अब इसे 13 मई को ईद के मौके पर डीटीएच सेवाओं, ओटीटी प्लेटफॉर्मों और चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कोविड-19 संक्रमण को दी मात
खान (55) ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी वीडियो डाली जिसके साथ उन्होंने कहा, मनोरंजन में पायरेसी के लिये कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म को बनाने में अनेक लोगों की मेहनत लगती है और दुख होता है जब लोग पायरेसी (चोरी) के जरिये फिल्म देखते हैं।
इसे भी पढ़ें: सफेद नागिन के अवतार में मौनी रॉय ने शेयर की तस्वीर, फैंस हो गये खूबसूरती पर फिदा
उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि आप वादा करें कि आप सही प्लेटफॉर्म पर फिल्म का आनंद लेंगे। इस बार हम ईद पर दर्शकों से एक वादा चाहते हैं। मनोरंजन में पायरेसी के लिये कोई जगह नहीं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी अभिनय करते नजर आएंगे।
No piracy in entertainment... #Radhehttps://t.co/Vek6W39rpf@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany @ZeeplexOfficial @ZEE5India
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 12, 2021
Post A Comment:
0 comments: