महिलाओं की त्वचा बेहद कोमल और नाजुक होती है। कई बार ये कपड़े पहनने या खुजली करते समय छिल जाते हैं। महिलाएं बैक एक्ने की वजह से अपनी पसंद की डीप नेक या बैकलेस ड्रेस कैरी नहीं कर पाती हैं। अगर आप भी बैक एक्ने की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां बताये जा रहे घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।
बैक एक्ने से ऐसे पाएं छुटकारा
# नीम की कुछ पत्तियों को धोकर बारीक पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पीठ पर अच्छी तरह से लेप की तरह से लगवा लें। फिर आधे घंटे बाद शावर लें लें।
# आधा छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल लें और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें। इस को अच्छी तरह से आपस में मिक्स करके बैक पर रुई के ज़रिये लगा लें फिर बीस मिनट बाद शावर ले लें।
# दो-तीन चम्मच हल्दी में थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट से बैक एक्ने पर अच्छी तरह से लेप करें फिर आधा घंटा लगा रहने दें फिर शावर ले लें।
# दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिला लें। इन दोनों को आपस में मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें फिर इसको बैक पर लेप की तरह से अप्लाई कर लें। आधे घंटे बाद शावर लें।
Post A Comment:
0 comments: