
मुंबई। योग गुरु स्वामी रामदेव इन दिनों मेडिकल साइंस पर दिए गए अपने बयानों के लिए चर्चा में हैं। हाल ही स्वामी रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से मेडिकल साइंस को लेकर 25 सवाल किए थे और जवाब मांगे थे। रामदेव ने एलौपेथी और एलौपेथी डॉक्टर्स को लेकर विवादित बयान भी दिए, जिसके चलते उनका विरोध होने लगा। अब रामदेव ने अभिनेता आमिर खान की होस्टिंग वाले टीवी शो 'सत्यमेव जयते' की एक क्लिप शेयर की है जिसमें एक दवाईयों की ज्यादा कीमतों पर खुलासाकिया गया है। बाबा ने इस क्लिप के माध्यम से आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलने की चुनौती दी है।
'आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें'
दरअसल, स्वामी रामदेव ने हाल ही अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप शेयर की। यह क्लिप टीवी शो 'सत्यमेव जयते' की है। इसमें अभिनेता आमिर खान शो में उपस्थित गेस्ट डॉ समित शर्मा से बात करते देखे जा सकते हैं। क्लिप में दवाईयों की ज्यादा कीमतों को लेकर बात हो रही है। रामदेव ने इस क्लिप को शेयर कर कैप्शन में लिखा है,'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है, तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।' स्वामी रामदेव का इस वीडियो को शेयर कर चुनौती देने का एक ही मतलब नजर आता है कि जब उनके बयानों पर मेडिकल क्षेत्र लामबंद हो विरोध कर सकता है, तो आमिर खान के शो के कंटेंट पर क्यों नहीं, जिसमें मुनाफाखोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है।
क्या इस क्लिप में
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव को IMA ने भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस और 15 दिन का अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें : 600 रुपये में मिलेगी 'कोरोनिल' किट, 7 दिन में दवा मिलेगी पतंजलि स्टोर में, ऑर्डर-मी ऐप से घर बैठे मंगवाए
गौरतलब है कि स्वामी रामदेव ने पिछले दिनों बयान दिया था कि एलौपेथी दवाईयों के चलते लाखों कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। इस बयान पर देशभर में चिकित्सकों ने विरोध किया था। बाबा रामदेव से माफी मांगने की बात भी कही थी। उन्होंने माफी मांग भी ली। लेकिन चिकित्सकों और बाबा में जुबानी जंग अभी भी जारी है।
Post A Comment:
0 comments: