हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का खास ध्यान रखा जाता है। कई घरो में धुप दिप देने की विधि होती है इसको कई तरह की वस्तुओ को जलाकर धुप दी जाती है इससे काफी चीजों से मुक्ति मिलती है कई वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है।
किस चीज की धूप करना होता हैलाभदायक
# घर में एक कंडे पर गुड़ को घी में मिलाकर धुप देते है इससे काफी फायदे होते है इससे आपके मन और मस्तिष के तनाव को शांति मिलती है।
# कपूर जलाने की परंपरा काफी पुरानी है शास्त्रों के मुताबित देव देवताओ के कपूर जलाने से पुण्य मिलता है जिस घर में कपूर रोज जलाया जाता है वहा पितृदोष या किसी भी तरह के ग्रह दोष नहीं होते है।
# लोबान को सुलगते हुए कंडे या अंगारे रख कर जलाते है लोबान का उपयोग दर्गाह जैसी जगहों पर किया जाता है लोबल को घर में जलाने से पहले किसी से पूछना चाहिए।
# गूगल का इस्तेमाल खुशबु , इत्र और ओषधि के लिया किया जाता है इसकी खुसबू मीठी होती है और आग में डालने से उस जगह पर खुशबु अच्छी आती है इसकी धुप ज्यादातर गुरुवार और रविवार को दी जाती है।
Post A Comment:
0 comments: