Also Read

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result Today

Satta King Desawar Result  23.05.2023 : दिल्ली से चलने वाले सट्टा मटका मार्केट के सबसे प्र

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,212,813

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं। जब शाहिद बेहद ही साढ़ें तीन साल के थे। सभी नीलिमा और पंकज का तलाक हो गया था। एक लंबे अरसे बाद नीलिमा ने पकंज कपूर संग हुए उनके तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेशक वह पकंज कपूर से अलग हो गई हों, लेकिन शाहिद कपूर के लिए कभी कोई चीज़ें नहीं बदली। शाहिद का जब जन्म हुआ तब से ही वह अपनी नानी के घर में रहते थे जो कि दिल्ली में था। वहीं पकंज कपूर परिवार को छोड़ अपनी किस्मत अजमाने के लिए शाहिद के पैदा होने से पहले ही मुंबई चले गए थे। शादी के टूटने को लेकर नीलिमा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। चलिए आपका बतातें हैं कि आखिर क्यों उन्होंने क्यों इतना बड़ा फैसला लिया।

नीलिमा को छोड़ गए थे पंकज कपूर

हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस नीलिमा ने बताया कि 'शाहिद का जन्म दिल्ली में हुआ था। उस वक्त भी वह अपने पैरेंट्स के घर में रहती थीं। उनके पति पकंज कपूर उन्हें पहले ही छोड़कर मुंबई चले गए थे। जब नीलिमा प्रेग्नेंट हुईं और उनके पेट में शाहिद थे। तब उन्हें पता चला कि पकंज कपूर मुंबई टीवी और फिल्मों में अपनी किस्मत को अजमा रहें हैं। यह जानकर उन्होंने पकंज को सपोर्ट किया क्योंकि वह मानती थीं कि वह एक टैलेंटेड शख्स हैं। जिन्हें असल में अपनी काबिलियत को लोगों को दिखाना चाहिए।'

प्रेग्नेंसी में भी पास नहीं थे पकंज कपूर


नीलिमा ने आगे बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में वह अपने माता-पिता के घर पर ही रहीं। उनके इस मुश्किल वक्त में उनके माता-पिता और उनके भाई ने उनका बहुत ध्यान रखा। जब शाहिद का जन्म हुआ तब भी वह अपने माता-पिता के घर पर ही रहीं क्योंकि पंकज और उनका कभी कोई घर ही नहीं था। शाहिद को भी नानी के घर में रहने की आदत लग चुकी थी। नीलिमा ने बताया कि कभी ऐसा नहीं हुआ कि जब शाहिद को पिता के घर से शिफ्ट होकर कहीं और जाना पड़ा हो, वह जन्म से ही अपनी नानी के घर में रहें जहां वह पैदा हुए।

दूसरी शादी भी टूटी

नीलिमा ने बताया कि उन पर इस बात का कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। लेकिन वह यह मानती हैं कि अलग रहने और तलाक लेने जैसी दो अलग-अलग बातों में काफी अंतर है। क्योंकि वह काफी जवान थे और वह उन्हें वैसा ही माहौल मिला जैसी की उन्हें आदत थी। नीलिमा और पंकज कपूर के तलाक की बात करें तो साल 1984 में दोनों अलग हो गए थे। नीलिमा ने अकेले ही शाहिद कपूर को पाला।

पंकज कपूर से अलग होने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की और उनके साथ उनका बेटा ईशान खट्टर हुआ,लेकिन नीलिमा की यह शादी भी नहीं चली और वह राजेश खट्टर से भी अलग हो गईं। अच्छी बात यह है कि नीलिमा के दोनों ही बेटे शाहिद और ईशान बॉलीवुड में काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी गिनती बेहदतरीन स्टार्स में होती है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.