अलिसा स्मिट अपनी तस्वीरों से अलिसा सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अलीसा काफी एक्टिव हैं अलिसा स्मिट सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। अलिसा स्मिट दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट बनने का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
अलिसा स्मिट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की एक मैगजीन बस्टेड कवरेज ने उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एथलीट का खिताब दिया था। जिसके बाद से ही वो बेहद फेमस हो गई थी।
अलिसा स्मिट ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर लेवल से की थी। एलिसिया ने 2017 में हुआ अंडर-20 यूरोपिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 4×400 रिले और 400 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
अलिसा स्मिट 22 साल की हैं। ये टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में लगी हैं। इन्हें जर्मनी का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है।
जर्मनी के वॉर्म्स में 1998 में जन्मीं अलिसा स्मिड ने 7 साल की उम्र से ही रेस में शिरकत करना शुरू कर दिया था। हाईस्कूल के बाद उन्होंने एथलेटिक्स को करियर के तौर पर लेना शुरू किया।
Post A Comment:
0 comments: