राजस्थान में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 18231 नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना ने 164 मरीजों की जान ली। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,99,147 हो गई है।
इस बीच राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया है। राज्य में 10 मई की सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। राज्य में विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जा सकेंगे। इसके लिए भी राज्य ने सख्त गाइडलाइन जारी की है।
गहलोत सरकार ने गांवों में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आखातीज के अबूझ सावे पर रोक लगाने की घोषणा गुरुवार को की है। आपको बता दें कि 14 मई को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आखातीज के मौके पर शादियां होनी थीं। इससे कोरोना का खतरा और बढ़ने की आशंका तेज हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: