Rajasthan में कोरोना की रफ्तार और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 17,532 नये मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 161 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना के 1,98,010 एक्टिव केस हो गये हैं। वहीं राज्य में कुल 7,02,568 कोरोना के केस सामने आए हैं।
17 हजार से ज्यादा मरीज, 161 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि पुलिस घर से निकलने वाले लोगों को क्वारंटीन कर रही है। ऐसे में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों को सही ढंग से खाना नहीं मिलता और देखरेख भी सही तरीके से नहीं हो पाती है। ऐसे में अगर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो वह एक सप्ताह में 20 लोगों के संक्रमित कर सकता है।
राजस्थान में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। राज्य सरकार ने स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से राजस्थान में 59 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है।
Post A Comment:
0 comments: