सरकार की हर संभव कोशिश के बावजूद राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,987 नए केस सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से 160 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं 17,667 लोग डिस्चार्ज रिपोर्ट किए गए हैं। अब राजस्थान में सक्रिय मरीज बढ़कर 1,99,307 हो गए हैं।
गहलोत सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। राज्य में 10 मई की सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। राज्य में विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जा सकेंगे। इसके लिए भी राज्य ने सख्त गाइडलाइन जारी की है।
लॉकडाउन की गाइडलाइन में लोगों की आवाजाही रोकने के कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए हमें जीरो मोबिलिटी की ओर बढ़ना पड़ेगा। डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि लॉकडाउन की गाइडलाइन के पालन के लिए एनफोर्समेंट बढ़ा दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: