इन दिनों कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। लॉकडाउन के चलते कई क्रिकेट इवेंट्स को रद्द या स्थगित करना पड़ा। हालांकि अब चीजें धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है और देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गई है। कोरोना के कारण क्रिकेट के जिन इवेंट्स को स्थगित किया गया, उन्हें आने वाले दो सालों में करवाया जाएगा। 2023 तक दो वर्ल्ड और एक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
अगला साल भी टीम के लिए काफी व्यस्त सालों में से एक रहने वाला है. वेस्टइइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के अलावा आईपीएल, एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है।
वहीं टीम अगले साल बांग्लादेश का भी दौरा करेगी। टीम लंबे समय बाद इस देश का दौरा करेगी। क्रिकइंफो की खबर के अनुसार भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अगले साल नवंबर में बांग्लादेश जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: