अक्सर एक्ट्रेस अपनी अजीब हरकतों की वजह से चर्चा में आ जाती है। हाल ही में ऐसे ही बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर हिस्सा लेने वाली अर्शी खान एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं, दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान का स्वयंवर होने जा रहा है, राखी सावंत, रतन राजपूत और शहनाज गिल के बाद अब अर्शी खान भी स्वयंवर करने जा रही हैं। इससे पहले राहुल महाजन भी रियेलिटी शो में शादी रचा चुके हैं। उन्होंने ‘राहुल की दुल्हनिया’ में डिंपी गांगुली संग शादी रचाई थी, हालांकि ये रिश्ता नहीं चला और दोनों अलग हो गए।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अर्शी खान ने मेकर्स की अप्रोच को स्वीकार कर लिया है और मेकर्स चाह रहे हैं कि इस सीजन को बिग बॉस फेम राहुल महाजन इसे होस्ट करेंगे। इस शो का अस्थायी नाम ‘आएंगे तेरे सजना’ (सीजन 1 विद अर्शी खान) होगा।
Post A Comment:
0 comments: