आजकल वॉट्सएप पर भेजने वाले के लिए बहुत ही आसान तरीका है किसी गलत मैसेज को डिलीट करने का, लेकिन कई बार ये मैसेज रिसीवर के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है। 'This message was deleted' ही हमें स्क्रीन पर दिखता है और हम वॉट्सएप के मैसेज को देख नहीं पाते हैं। आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
पढ़े जा सकते हैं डिलीट किए हुए मैसेज
# Notisave या WhatsRemoved+ एप को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपको मैसेज पढ़ने में आसानी होगी। ये दोनों ही एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
ये एप्स हमारे पहले वाले सभी नोटिफिकेशन्स को सेव करके रखते हैं। जहां नोटीसेव एप सभी एप्स के नोटिफिकेशन को सेव कर सकता है वहीं वॉट्सएप रिमूव प्लस एप की मदद से वॉट्सएप के मैसेज सेव किए जा सकते हैं। इसे किसी डिक्शनरी की तरह समझें जिसमें आप अपने मैसेज सेव करके रख रहे हैं।
# आप अपने नोटिफिकेशन लॉग को पहले चेक करें और उसके बाद वॉट्सएप खोलें। नोटिफिकेशन लॉग या नोटिफिकेशन स्लाइडर यानी स्क्रीन के ऊपर दिखने वाले वॉट्सएप नोटिफिकेशन जहां मैसेज दिखते हैं। दरअसल, वहां पर 'This message is deleted' नहीं बल्कि पूरा मैसेज दिखता है।
Post A Comment:
0 comments: