Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

Jodhpur में गहराया कोरोना का संकट, लॉकडाउन के खौफ से मजदूरों का पलायन शुरू


<-- ADVERTISEMENT -->






कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले और 'जन अनुशासन पखवाड़ा' बनाम लॉकडाउन की स्थितियां पैदा होते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। प्रदेश में गत शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया में उड़ी लॉकडाउन की अफवाहों के मद्देनजर मजदूरों ने अपने घर की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।

मजदूरों का पलायन शुरू

अनुमान के मुताबिक, सनसिटी जोधपुर से अब तक करीब 40 हजार मजदूर अपने घरों को लौट गए हैं। रविवार को शहर के पावटा रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। बाद में यह सिलसिला दिनभर जारी रहा। पलायन करने वाले लोगों का कहना था कि पिछली बार जिस तरह की परेशानियां उठानी पड़ी थीं, वैसी नौबत दुबारा न आए इसलिए समय रहते ही घर जाना मुनासिब है।

लॉकडाउन के हालात

इन लोगों का कहना था कि लॉकडाउन के हालात कभी हो सकते हैं। बाद में यहीं फंसकर रह जाएंगे। इससे बेहतर की समय पर ही घर चला जाए। जोधपुर से पलायन करने वाले अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग जोधपुर सिटी समेत आसपास के शहरों और कस्बों में मजदूरी के लिए यहां आए थे।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: