आजकल कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी चली गयी है। ऐसे में लोग जॉब के लिए ट्राई कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपका रिज्यूम को इंप्रेसिव बनाना होगा। ताकि इम्प्लॉयर को वह पसंद आ जाए और आपको जॉब के लिए शोर्टलिस्ट कर लें। अगर आप भी कोई नई जॉब तलाश रही हैं तो आपको रेज्यूमे में कुछ जरुरी बदलाव करना चाहिए।
जॉब रिज्यूम में शामिल करें ये चीजें
रिज्यूम जितने कम पेज का और इंप्रेसिव होगा किसी भी जॉब के लिए शोर्टलिस्ट होने का चांस अधिक रहता है। लगभग हर कंपनी फर्स्ट पेज को ही अच्छे से देखती है।
# रिज्यूम को जिनता सिंपल और क्रिएटिव तरीके से लिखा जाएगा जॉब के लिए शोर्टलिस्ट होने का मौका उतना ही अधिक रहता है।
# रिज्यूम में सबसे ऊपर अपने नाम के साथ ईमेल और मोबाइल नंबर ज़रूर लिखें। कभी-कभी क्या होता है कि कई लोग ऊपर ही एड्रेस लिख देते हैं जो ऐसा नहीं करना चाहिए। आप एड्रेस नीचे लिख सकती हैं।
# आप जिस इंडस्ट्री या कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रही हैं उस इंडस्ट्री या कंपनी में अगर आपकी कोई जान-पहचान का है तो उसका रेफरेंस मेंशन कर सकती हैं।
Post A Comment:
0 comments: