आज IPL 2021 का रोमांच शुरू होने जा रहा है इसका खूबसूरत इतिहास रहा है। कई ऐसे रिकार्ड्स बने है जो अनब्रेकेबल है। फिर ऐसा ही सिलसिला और मजेदार सफर दिखाई देने वाला है। लगभग सभी टीमें अपनी आईपीएल के लिए पहुँच चुकी है। आज हम आपको कुछ आईपीएल के अनजाने फैक्ट्स बताने जा रहे है।
आईपीएल से जुड़े मजेदार फैक्ट्स:
2016 के सीज़न में, एबी डीविलियर्स ने IPL-14 में डेविड मिलर के सर्वाधिक कैच के रिकॉर्ड को पछाड़ा और 16 मैचों में 19 कैच लपके थे।
विराट कोहली की नीलामी कभी नहीं हुई। RCB ने 2008 में विराट कोहली को एक कैचमेंट खिलाड़ी के रूप में चुना और उन्होंने तब से उन्हें हर सीजन में बरकरार रखा है।
प्रवीण कुमार ने बैंगलोर में RCB और KKR के बीच शुरुआती खेल में गांगुली को IPL की पहली गेंद फेंकी। केकेआर के कप्तान ने पहली गेंद पर शॉट लिया जो उनके पैड पर लगा।
RCB के ख़िलाफ़ KKR की ओर से खेलते हुए मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 * रन बनाकर शानदार शतक बनाया।
वॉर्नर IPL के सबसे सफ़ल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है और 5000 से अधिक रन बनाए हैं।
Good news for Indian Premier League cricket fans! Watch Hotstar Sports live streaming of Cricket with PureVPN from anywhere.
ReplyDeletehttps://www.purevpn.com/blog/star-sports-live-streaming/