मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे। खान भोजन पैक करके भेजने की प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए बांद्रा स्थित रेस्तरां पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना की सुनामी के बीच महेश बाबू ने लोगों से की प्लाज्मा दान करने की अपील
युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्विटर पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खान रेस्तरां में दिख रहे हैं। कनल ने लिखा, ‘‘एक बड़ी टीम। वहां (परिसर) पहुंचने के लिए सलमान का शुक्रिया कैसे अदा करूं। वह जब खाने की वस्तुओं की निगरानी के लिए अचानक आ जाएं, तो आप इससे अधिक और क्या मांग सकते हैं।’’ कनल ने ट्वीट करके बताया कि खान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के 5,000 पैकेट भेजे।
Ye Hai Mera Star ❤️ Inspiration @BeingSalmanKhan and Thank You @Iamrahulkanal Bhai For Managing All The Supply and Stuffs On The BEING HAANGRYY Food Trucks!
Keep Doing The Good Work 🙏#BeingHaangryy pic.twitter.com/mXzKuln6fy — YOGESH (@i_yogesh22) April 25, 2021
Post A Comment:
0 comments: