कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में मरीजों की बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना का असर दिल्ली के शमशान घाटों पर पड़ने लगा है। जिधर एक तरफ महीने भर पहले तक हालात सामान्य थे तो कोविड शवों की निर्धारित चिताओं पर नॉन कोविड शवों का दाह संस्कार किया जाता था, लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर कोरोना शवों के लिए जगह निर्धारित हो चुकी हैं।
कोरोना से बिगड़े हालात
दिल्ली में अप्रैल महीने से एक बार फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, बढ़ते मामलों को देख श्मशान घाट और कब्रिस्तान तैयारियों में जुट चुके हैं। ख़बरों के अनुसार गाजीपुर शमशान घाट के करता धर्ता सुनील शर्मा बताते है कि, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च शुरूआत तक हम कोविड वाली जगहों पर नॉन कोविड शवों का अंतिम संस्कार कर रहें थे क्योंकि कोविड के शव आना ही बंद हो गए थे।
कोविड शवों के लिए जगह हुई निर्धारित
पिछले 10 से 15 दिन में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु बढ़ते ही श्मशान घाट पर शव आने लगे हैं जिसके कारण हमने एक बार फिर कोविड शवों के लिए जगह निर्धारित कर दी है और पहले की तरह नियमों का पालन कर अंतिम संस्कार किया जाने लगा है।
Post A Comment:
0 comments: