नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे को तंज कसते हुए नजर आ चुकी हैं। कंगना ने तापसी को कई बार उनकी सस्ती कॉपी खुलेआम कहा है। वहीं तापसी ने भी हर बार एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया है। लेकिन अब कंगना ने तापसी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना और तापसी की दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है। दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर तापसी की तारीफ की है।
तापसी ने कंगना को कहा था थैंक्यू
इस बार तापसी पन्नू को फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021 (Filmfare Awards 2021) मिला है। जिसके बाद उन्होंने पुरस्कार लेते हुए स्टेज पर एक थैंक्यू स्पीच दी थी। जिसमें उन्होंने नॉमिनेटेड अभिनेत्रियों को भी धन्यवाद किया था। तापसी ने इस स्पीच में दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, जान्हवी कपूर के अलावा कंगना रनौत का भी नाम लिया था। तापसी ने कहा था कि कंगना आपका बहुत शुक्रिया हर साल अपनी शानदार परफॉर्मेंस से आगे बढ़ते रहने के लिए। तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कंगना के फैंस ने भी इसे साझा करना शुरू कर दिया था।
Post A Comment:
0 comments: