अक्सर आपने लोगों को काले कुत्ते को रोटी खिलाते हुए देखा होगा। कुत्तों में काले रंग के कुत्ते को काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनिदेव को जीवन के तमाम सुखों का कारक माना गया है। ऐसे में काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से तमाम कष्टों से छुटकारा मिलता है।
काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे:
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि काले रंग के कुत्ते को पालने या रोटी खिलाने से कुंडली में शनि की दशा मजबूत होती है। माना जाता है कि शनि की साढ़ेसाती को खत्म करने के लिए भी इस उपाय को करने से लाभ होता है।
काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाते समय इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है कि उसके नाखूनों की संख्या 22 या उससे अधिक हो। साथ ही काले रंग के कुत्ते को पालना भी काफी शुभ फलदायी माना गया है।
इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। माना जाता है कि यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ हो तो काले रंग के कुत्ते को रोटी जरूर खिलानी चाहिए। इससे रुका हुआ धन वापस मिल जाता है।
Post A Comment:
0 comments: