
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सालों से इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं। आज भी वह गर्मजोशी के साथ काम करते हैं। एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन फैशन स्टेटमेंट भी काफी सुर्खियां बटोरता है। हालांकि, एक बार उनके फैशन के कारण लोगों को लगा कि बिग बी ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर किया है।
लोगों को लगा आंखों की रोशनी गई
अमिता बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह सनग्लासेस लगाए हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही, वह एक स्टाइलिश जैकेट में नजर आ रहे हैं। उनका रेट्रो लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इस फोटो के पीछे बिग बी एक कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि उन दिनों सार्वजनिक तौर पर चश्मों का फैशन नहीं था। ऐसे में जब उन्होंने ये चश्मे पहने तो लोगों को लगा कि उनकी आंखों की रोशनी चली गई है।

'वो भी क्या दिन थे'
अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'वो भी क्या दिन थे जब सार्वजनिक रूप से या सार्वजनिक समारोहों में इस तरह के चश्मे पहनने को ऐसे देखा जाता था.. लेकिन मुझे चश्में पहनना पसंद था और मैं पहनता था। सबको लगता था कि मेरी आंखों की रोशनी चली गई है। लेकिन... आपको पता है कि असल में क्या हुआ था।' अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके पोस्ट पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, एक्टर रणवीर सिंह ने उनके पोस्ट पर किंग के ताज वाला इमोजी बनाया है।
कई फिल्मों में आएंगे नजर
Post A Comment:
0 comments: