
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। हर जगह कोरोना का प्रकोप है। रोजाना लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है। देश के बड़े राज्यों का हाल सबसे बुरा है। महाराष्ट्र में आम से लेकर खास तक हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है। अब तक कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बताया है कि उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
खुद को किया आइसोलेट
पूजा लिखती हैं, "सभी को हेलो। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सारे प्रॉटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि जितने लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करवा लें। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं ठीक होने की कोशिश कर रही हूं। प्लीज घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।" पूजा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

कई सेलेब्स हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि अब तक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कई सेलेब्स ठीक हो चुके हैं और कई रिकवर कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, आमिर, खान, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर, नील नितिन मुकेश, सोनू सूद, गोविंदा और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों का नाम शामिल है।
पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्में
Post A Comment:
0 comments: