Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

हमेशा बाथरूम से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है नुकसान


<-- ADVERTISEMENT -->







वास्तु दोष के कारण आपके घर में नकारात्मकता का संचार होता है और आपके जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। यदि बाथरूम में  वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाथरूम से संबंधित वास्तु की बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। 

बाथरूम में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए: 

बाथरूम में पानी की बाल्टी या फिर टब को कभी खाली नहीं रखना चाहिए। बाल्टी को हमेशा भरकर रखना चाहिए। यदि बाल्टी खाली है, तो उसे पलट कर रखें।

घर में बाथरूम के दरवाजे के सामने कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए। यदि बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने आइना लगा है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है।

बाथरूम में काम करने के बाद नल को हमेशा कसकर बंद करना चाहिए। ताकि उससे पानी न टपके। बाथरूम का नल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। यदि नल से पानी टपकता रहता है तो आपके घर में धन नहीं टिकता है। 

बाथरूम के हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना चाहिए। कार्य हो जाने के पश्चात बाथरूम के पानी को सुखा देना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: