Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

तुलसी की पत्तियां इस दिन तोड़ने से लगता है पाप, घर पर पडता है असर


<-- ADVERTISEMENT -->






हिंदू धर्म में तुलसी की बेहद ही अहमियत होती है। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा-पाठ में किया जाता है। वहीं, तुलसी में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण इसका इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों के लिए भी किया जाता है। ऐसी प्रथा है कि यदि घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए तो उससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

तुलसी के पत्ते को इस दिन भूलकर भी न तोड़ें:

तुलसी के पौधे को लेकर ऐसी प्रथा है कि रविवार, सूर्य ग्रहण, संक्रांति, द्वादशी, चंद्रग्रहण तथा सांय काल में तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। 

एकादशी पर मां व्रती होती हैं तथा यदि इस दिन पत्ते को तोड़ा जाता है तो घर में निर्धनता आती है। इसलिए रविवार के दिन तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। 

कई व्यक्ति तो ऐसा भी मानते हैं कि मंगलवार के दिन भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए क्योंकि इस दिन को व्यक्ति क्रूर वार मानते हैं। इसका सीधा प्रभाव आपकी गृह गृहस्थी पर पड़ता है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: