हर कोई अपने आप को सुन्दर बनाने के लिए कई तरीके अपनाता है। मर्दों के लिए शेविंग भी इनमें से एक है। अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों को रोजाना सेविंग करने का शौक रहता है लेकिन रोजाना सेविंग करना आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है।
रोजाना शेविंग के नुकसान:
# रोजाना शेविंग करने से त्वचा पर मौजूद नेचुरल आयल खत्म होने लगता है इसलिए रोजाना सेविंग करने से बचना चाहिए।
# सेविंग करने से पहले आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से बिल्कुल भी नहीं धोना चाहिए ऐसा करने से पोर्स सिकुड़ जाते और जिससे शेव ठीक से नही हो पाती और कटने के डर भी रहता है।
# इसके अलावा आप रोजाना सेविंग करना भी चाहते हैं तो केवल आप हफ्ते में 5 दिन की शेविंग करें। उसे करने से पहले आप किसी गर्म तौलिए से अपने चेहरे पर भाप दें और गर्म पानी से चेहरा धोलें उसके बाद ही शेविंग करें।
Post A Comment:
0 comments: