कोरोना का कहर दिन पर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है जो बेहद दुखद है। देश में कोविड को लेकर स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है। केवल 24 घंटों में 81,466 नए मामले सामने आए हैं जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 6,14,696 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 5 प्रतिशत हैं। वहीं 24 घंटों में 469 मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 1 अप्रैल तक कुल 24,59,12,587 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं गुरुवार को 11,13,966 नमूने जांचे गए। 6 महीने पहले देश संक्रमण की पहली लहर झेल चुका है और उस दौरान 16 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1,169 मौतें दर्ज हुईं थीं।
पहले जैसे हालात बनते देख केंद्र ने ज्यादा मामलों वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।
Post A Comment:
0 comments: