वास्तु में ऐसी कई चीजें बताई गई हैं जो अपनी सकारात्मकता से घर में खुशी, शांति, धन और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मिट्टी से बनी कुछ ऐसी वस्तुओं की जानकारी देने जा रहे हैं जो रिश्तों में मिठास लाने का काम करेगी।
रोमांस से भर देती हैं घर में रखी ये चीजें
वास्तु के मुताबिक मिट्टी का घड़ा शुभता का प्रतीक है।गर्मियों में घड़े में पानी और सर्दियों में अनाज भर कर रख सकते हैं। ऐसा करने से घर-परिवार के कलह-क्लेश, लड़ाई-झगड़े, तनाव दूर हो खुशियों का आगमन होता है।
घर पर मिट्टी की मूर्ति, दीपक और घड़े के साथ इसका गमला होना भी लाभकारी होता है। वास्तु के अनुसार पौधों को हमेशा मिट्टी के गमलों में ही रखना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों की सेहत बरकरार रहती है।
घर में सुख-शांति, बर्कत, पॉजिटिविटी के लिए मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है।
वास्तु के मुताबिक घर पर पूजा के लिए हमेशा मिट्टी की ही मूर्ति लानी चाहिए। यह घर में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आती है। इसके अलावा पैसों की किल्लत दूर हो घर साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Post A Comment:
0 comments: