कोरोना की मार झेल रहे राज्य में सबसे आगे महाराष्ट्र है। जहां लगातार कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,160 नए केस सामने आए और इस दौरान 676 लोगों की जान चली गई।
राज्य में सक्रिय मरीजों की बात करें तो इसकी संख्या 6,94,480 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक कुल मृतकों की संख्या 63928 हो गई है।
कोरोना जांच के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बीएमसी ने कहा है कि जिनमें गंभीर लक्षण दिख रहे हो उनकी जांच पहले की जाए। बीएमसी ने कहा है कि किसी भी शख्स की जांच के लिए किसी डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं है।
अगले पांच से 10 दिन में बच्चों को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच पहले हो। गंभीर स्थिति वाले मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है या जो अस्पताल में भर्ती होने वाले हैं, उन्हें जांच में प्राथमिकता मिले।
Post A Comment:
0 comments: