कोरोना वायरस महाराष्ट्र में अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 63,729 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ये अब तक का एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 अप्रैल को राज्य में 63,294 नए मामले सामने आए थे।
24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना को मात देने के बाद 45,335 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, इस दौरान राज्य में कोविड से 398 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 59,551 हो गई है। राज्य में अब तक 37,03,584 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक 30,04,391 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 59,551 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में कोरोना के 6,38,034 एक्टिव केस हैं। कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है। पूरे राज्य में धारा 144 लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से बिना जरूरी काम बाहर न निकलने की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments: