हाल ही दिल्ली कोरोना से बुरी तरह ग्रसित हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 306 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 36 फीसदी से अधिक हो गई है।
बीते दिन आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 72,208 टेस्ट किए गए। इनमें से 26,169 व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं।
इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 36.24 फीसदी है। हालांकि एक और जहां 26 हजार से अधिक नए कोरोना रोगियों का पता चला है, वहीं इन्हीं 24 घंटे के दौरान 19609 व्यक्ति कोरोना की बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments: