कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जररूत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना राजस्थान में भी अपने तेवर दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,355 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं वहीं 74 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है।
राजस्थान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,616 हो गई है। वहीं कुल मामले अभी तक पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं मौत की संख्या 3527 हो गई है।
इस बीच राजस्थान में कोरोना की स्थिति को लेकर राजनीति चरम पर है। कई दिनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बार उन्होंने केंद्र में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसदों से ट्वीट कर अपील की कि वे राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी और वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर दबाव बनाएं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप और आपके मंत्री सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: