भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ते दिखाई दे रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं। यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं। भारत अब एक्टिव केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 166,208 पहुंच गई है।
कोरोना के 1.15 लाख नए केस
कोविड -19 की दूसरी लहर, पहली लहर की तुलना में ज्यादा घातक सिद्ध होती दिख रही है। कुल मामलों में पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं।
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई हैं। वहीं, 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: