हाल ही में रीट 2021 की 25 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित राजस्थान रीट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। राजस्थान बोर्ड से मिली जानकारी के लिए अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मौका देने को मुख्यमंत्री की ओर से किए ऐलान को पूरा करने के लिए रीट परीक्षा को स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा स्थगित होने के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें बताया गया है कि बजट सत्र में विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ डीपी जारोली ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देगा। इसकी तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा अब 20 जून (रविवार) को होगी।
Post A Comment:
0 comments: