Neet अभ्यर्तीयों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस बार यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को आयोजित होगी। मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएड कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा हिंदी सहित कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
1 अगस्त को होगी नीट की परीक्षा
NTA ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि, ‘एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए नीट 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशानिर्देशों और विनियमों के अनुरूप एनटीए द्वारा किया जा रहा है।’ इसमें कहा गया है कि परीक्षा 1 अगस्त को ‘पेन और पेपर मोड’ से हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
NEET 2021 परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 180 अंक होंगे, जबकि 360 अंक बायोलॉजी सेक्शन से होंगे।
Post A Comment:
0 comments: