1. जब भी आप किसी कस्टमर केयर का नंबर Google से ढूंढ रहे हों तो आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है। यह एक लोकप्रिय ऑनलाइन स्कैम है। कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बिजनेस लिस्टिंग्स और कस्टमर केयर नंबर्स को पोस्ट करते हैं और लोग उन्हें ओरिजनल कस्टमर केयर नंबर्स समझकर उन पर कॉल करते हैं और स्कैम के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आगर आपको भी किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर कॉन्टैक्ट डिटेल्स से यह जानकारी मिल सकती है।
3. Google पर किसी भी ऐप या सॉफ्टेवयर को सर्च न करें। इन्हें सर्च करने से बचना चाहिए। अगर आपको कोई ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना ही है तो उसे उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। ऐप्स को तो आप एंड्रॉइड पर Google Play औप आईफोन्स पर App Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि Google पर कई मालवेयर से प्रभावित सॉफ्टवेयर्स और ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
5. Google पर मौजूद मेडिकल, न्यूट्रिशन या वेट लॉस टिप्स पर पूरी तरह से भरोसा न करें। हर ह्यूमन बॉडी अलग होती है और यह अलग तरह के कार्य करती है। इसलिए, Google से वजन घटाने या अन्य पोषण टिप्स के बारे में सलाह न लें। अगर आप अपने आहार को बदलना चाहते हैं तो एक आहार विशेषज्ञ से मिलें। अगर आपको अपना वजन कम करना है तो पहले किसी डॉक्टर से सलाह लें।
6. Google पर किसी पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट टिप्स पर विश्वास न करें। ठीक हेल्थ की ही तरह पर्सनल फाइनेंस भी हर व्यक्ति के लिए अलग भी होता है। कभी-भी किसी ऑनलाइन दी गई निवेश योजना पर विश्वास न करें। Google सर्च रिजल्ट की सलाह लेने से बचें।
7. Google पर सरकारी वेबसाइट्स को सर्च कर रहे हैं तो उनके URL को सत्यापित करें। बैंकिंग वेबसाइट्स की तरह, सरकारी वेबसाइट जैसे नगरपालिका कर, अस्पताल आदि स्कैमर्स के मुख्य टारगेट होते हैं। इनकी पहचान करना बेहद मुश्किल होता है। Google पर सर्च के बजाय किसी सरकारी वेबसाइट पर सीधे जाने का विकल्प चुनें।
8. Google पर कूपन, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के ऑफर देखने से बचें। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर तथाकथित ऑफर के फेक पेजेज की बाढ़ सी आ गई है। स्कैम्सटर्स ने इसे भी स्कैम के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसमें लोगों को फंसाकर वो उनकी ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन डिटेल्स चोरी करते हैं। स्कैम्सटर्स लोगों को आकर्षक कूपन्स का लालच देते हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: