इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक दिखाई दे रही है। होली खुशियों का त्योहार है और हर कोई इस दिन सभी गिले-शिकवे भूलकर रंग-गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार करता है। लेकिन कोरेाना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल वायरस के नए वेरिएंट्स को देखते हुए इस त्योहार हर किसी को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
अधिक संक्रामक हैं नए वेरिएंट्स
साल 2021 की शुरुआत तक कोरोना संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई और यह 24 घंटों में नौ हजार तक भी पहुंचा, जिससे उम्मीद जगने लगी कि यह संक्रामक रोग अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब बीते करीब एक पखवाड़े से एक बार फिर संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
लापरवाही बढ़ा सकती है चिंता
ऐसे में होली के दौरान बरती गई थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी चिंता का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों के दौरान लोगों के एक-दूसरे से मिलने का सिलसिला बढ़ जाता है। कई बार लोग संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते है। ऐसे में वायरस को फैलने का मौका और मिल जाता है।
Post A Comment:
0 comments: