अक्सर आपने देखा होगा कि जब बुखार होता है तब उसके सिर पर गीली पट्टी रखी जाती है। पानी में पट्टियों को भिगोंकर उन्हें सिर पर रखकर बुखार को कम करने की कोशिश की जाती है। ऐसा होते हम सभी ने देखा है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है?
क्यों रखते हैं ठंडे पानी की पट्टियां
जब यह 103 डिग्री फैरेनहाइट तक पहुंचने लगती है तो मरीज को बेचैनी और घबराहट होने लगती है। इस स्थिति में राहत दिलाने के लिए ठंडे पानी की पट्टियों को सिर पर रखकर बुखार को कम करने की कोशिश की जाती है क्योंकि कई बार ऐसी स्थिति में दवाईयां भी काम नहीं करती हैं।
इसके लिए एक ही पानी को बार बार इस्तेमाल करने से बचें यानि कि फ्रेश पानी का उपयोग करें और थोड़ी थोड़ी देर बाद पानी बदल लें। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि बर्फ के पानी का यूज न करें।
ठंडे पानी में पट्टियों को डुबोकर माथे पर रखने से तापमान को कम किया जा सकता है और अगर ज्यादा परेशानी न हो तो मरीज के सिर को धो देना चाहिए या उसे नहा लेना चाहिए, इससे भी काफी आराम पहुंचता है।
Post A Comment:
0 comments: