नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अभिनय का दायरा जितना बड़ा है उससे ही ज्यादा विशाल हैं उनका दिल। फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर प्रियंका अपने चाहनेवालो को आश्चर्यचकित तो करती ही हैं पर असल जिंदगी में ये देसी गर्ल एक खूबसूरत इंसानियत की मिसाल देने में भी कोई कसर नही छोड़ती। देश से दूर होकर भी उन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद की थी। जिसने सबका दिल जीत लिया था। वहीं अब एक और बार प्रिंयका अपने इसी अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
बिट्टू और चंदा को देना चाहती हैं शिक्षा
जी हां, समाज के लिए और समाज मे अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे लोगो के लिए प्रियंका हर मुमकिन कोशिश करती हैं। छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुज़ुर्ग हर कोई इस अभिनेत्री की महानता का कायल हैं और हाल ही में एक वीडियो के जरिये प्रियंका लोगो से दो खूबसूरत जिंदगियों को संवारने की दरख्वाज कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने खोला भारतीय रेस्टोरेंट, फैंस संग तस्वीर शेयर कर बताया नाम
वीडियो में बेटियों की शिक्षा की कही बात
ऑस्कर के लिए नामांकित फ़िल्म 'बिट्टू' जिसे बनाया हैं करिश्मा देव दुबे ने जिसमे आठ साल और दस साल की दो बहनों की जिंदगी की जद्दोजहद को बताया गया । असल मे ये दोनों यानि की रानी और रेनू कुमारी, शिक्षा से वंचित हैं , जिनकी प्रतिभा की चमक बहुत तेज हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इनकी गुजर बसर बहुत दयनीय हैं। प्रियंका की विनती हैं कि इस फ़िल्म को तो देखे ही साथ ही वीडियो में दिए गए लिंक पर जाकर इनकी शिक्षा के लिए अमूल्य सहयोग करे जिसके जरिये ये दोनों जिंदगी खुलकर सांसे ले सकेंगी और जिंदगी को अपने अभिनय के तेज से चमका सकेंगी।
विदेश में खोला भारतीय रेस्टोरेंट
आपको बता दें प्रिंयका ने न्यूयॉर्क में अपना भारतीय रेस्टोरेंट खोला है। जिसमें वह अब विदेशी लोगों को भारतीय मसालों का स्वाद चखाएंगी। प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट का नाम सोना रखा है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह पति निक जोनस संग पूजा करती हुईं दिखाई दे रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: