अभिनेत्री सारा खान जल्द ही कैंप डेसेंट नामक व्यंग्य कॉमेडी में दिखाई देंगी। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करेगी कि कैसे समाज अक्सर कामकाजी महिलाओं के बारे में बात करता है, वहीं इसके साथ-साथ ओटीटी पर एडल्ट कॉन्टेंट के बारे में समाज के विचार को बताएगा।
फिल्म में बृजेंद्र काला और राजपाल यादव भी हैं और इसका निर्देशन संदीप कुमार राणा ने किया है। कहानी कुमार नाम के एक फिल्म निर्माता का अनुसरण करती है, जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है और आखिरकार वह सबक सीख ही जाता है।
सारा ने कहा, मेरा चरित्र अनहिता कुमार के किरदार की आत्मा है। जब भी वह कोई गलती करता है, तो वह उसे फटकारती है। वह उसकी सबसे अच्छी दोस्त है। जब भी वह मुसीबत में होता है, तो वह उसका साथ देती है। फिल्म के माध्यम से हम महिलाओं के प्रति समाज के पक्षपाती रवैये को उजागर करना चाहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: