नीम का पेड़ जितना कड़वा होता है उतना ही गुणों से भरा होता है। इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते है। नीम का एक प्राकृतिक ओषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन नीम नाम सुनकर ही हमारे मुह में कड़वेपन का ऐहसास होने लगता है। यदि आप नीम की चाय या फिर नीम का काढ़ा बना कर पींए तो आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है।
नीम की चाय से होने वाले कुछ फायदे:
# यदि आपको सांसो में से बदबू आने की समस्या है तो नीम की चाय से आपकी यह प्रॉब्लम भी दूर हो सकती है। नीम दांतों को सड़न से भी बचाती है।
# यदि आपको हमेशा कब्ज की समस्या है तो आप नीम से बनी हुई चाय पी सकते हैं। यह आपकी पाचन क्रिया को दुरूस्त करके आपकी कब्ज की प्रॉब्लम दूर करता है।
# नीम को खून साफ करने में महारत हांसिल है। नीम की चाय बड़ी-बड़ी बीमारियां जैसे, निमोनिया, मलेरिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल के रोग से बचाती है।
Post A Comment:
0 comments: